

पाइप लाइनों की लीकेज होने से घरों में पहुंच रहा दूषित पानी
बारिश में पानी की शुद्धता को लेकर चिंतित ग्रामीण
डायरिया से धमकी कछपुरा गांव में चार मौतें
सिहोरा
बारिश का मौसम प्रारंभ होते ही अशुद्ध पानी से बीमार होने का डर लोगों को सताने लगा है। जनपद पंचायत सिहोरा के सैलवारा, भंडरा में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप और वर्तमान में गोसलपुर के कछपुरा और गांधीग्राम के धमकी गांव में उल्टी-दस्त के बढ़े मरीजों के बाद लोगों के मन में पानी की शुद्धता को लेकर चिंता सताने लगी है। लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में पानी सीधे बोर, तालाब पोखर, ट्यूबवेल में जा पहुंचता है और इस पानी की सप्लाई नल-जल योजना के पाइप लाइन से होती है।
पाइप लाइन लीकेज, टंकियों की नही होती सफाई
नलजल योजनाओं के पाइप लाइन में जगह-जगह से लीकेज हैं, इन्हीं लीकेजों के जदिए नाले-नालियों का पानी घरों तक पहंच कर लोगों बीमार बना रहा है।
बता दें की सिहोरा विकासखंड में कुल 62 नलजल योजनाएं संचालित हैं इनमें से अधिकांश के पाइप लाइनों में लीकेज हैं पानी के टंकियों की नहीं होती।
बोर में मिल रहा तालाब और घरों का गंदा पानी
हैंडपंप, बोर और कुंंओं के आसपास भी सफाई के अभाव में गंदगी फैली रहती है हैंडपंप, बोर और कुओं में क्लोरीन डालने के निर्देश हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक में स्वास्थ्य अमले को घर-घर ब्लीचिंग पाउडर वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं जिला प्रशासन द्वारा पीएचई विभाग को प्रत्येक हैंडपंप, बोर, कुएं में क्लोरीन का घोल डालने के लिए बोला गया है हालांकि पीएचई विभाग दावा कर रहा है की इस कार्य को मुस्तैदी से किया जा रहा है।
खास-खास
ब्लॉक में नलजल योजनाएं 62
हैंडपंपों की कुल संख्या 1282
कुल बोरों की संख्या 85
टोटल पानी की टंकी 45
इनका कहना
हमारे विभाग द्वारा मानसून के पूर्व व बाद में हैंडपंप व नल जल योजना के बोर, टंकियों में क्लोरीन का घोल डाला जाता है।
हेमचंद विश्वकर्मा उपयंत्री, पीएचई सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418