Friday

14-03-2025 Vol 19

9 माह के बच्चे की पेंटावेलेंट इंजेक्शन लगते ही मौत, मौके से भागी नर्स


9 माह के बच्चे की पेंटावेलेंट इंजेक्शन लगते ही मौत, मौके से भागी नर्स

सिविल हॉस्पिटल सिहोरा का मामला : दादी का आरोप- नर्स की गलती से हुई उसके नाती की मौत, हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

सिहोरा

सिविल हॉस्पिटल सिहोरा में शुक्रवार को पेंटावेलेंट टीका लगता ही एक नौ माह के बच्चे की मौत हो गई। जैसे ही बच्चे की मौत हुई इंजेक्शन लगाने वाली नर्स मौके से भाग गई। नर्स के भागने की खबर लगते ही अस्पताल में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों के परिचित और भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में लिया है।

ये है मामला

हरदौल मंदिर वार्ड नंबर 10 निवासी बबीता बर्मन अपनी सास राधाबाई के साथ 9 महीने के बेटे करण बर्मन को टीका लगवाने सिहोरा सिविल अस्पताल के टीकाकरण केंद्र आई थी। दोपहर करीब 12:30 बजे नर्स ने जैसे ही करण को टीका लगाते ही करण की मौत हो गई। करण के कुछ नहीं बोलने पर मां और दादी आवक रह गई। टीका लगाने वाली नर्स मौके से भाग गई।

नर्स की लापरवाही से गई मेरे पोते की जान

जिगर के टुकड़े कारण की मौत के बाद मां बबीता बर्मन का रो-रो कर बुरा हाल था। उसे सहसा विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका बेटा इस दुनिया में नहीं है। करण की दादी राधाबाई ने आरोप लगाया कि नर्स की लापरवाही के कारण ही उसके नाती की मौत हुई है, उसे इंसाफ चाहिए।

अस्पताल में जमा हो गई भारी भीड़ हंगामा

इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद 9 माह के बच्चे की मौत की खबर लगते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया इस बीच अस्पताल की चिकित्सक और अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। उन्होंने लोगों को समझने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ भी समझने को तैयार नहीं थे। हंगामा की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तीतर-बितर करते हुए परिजनों को मामले की जांच का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर हंगामा खत्म हुआ।

इनका कहना

बच्चों को पेंटावेलेंट का इंजेक्शन लगाया गया था। इंजेक्शन लगाने के बाद करीब आधे घंटे तक महिला बच्चों को लेकर करीब 15 मिनट तक बैठी रही उसके बाद घर चली गई। पेंटावेलेंट उसी बाइल से दो और बच्चों को इंजेक्शन लगाया गया, जिसमें पूरे प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया था। बच्चों के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में चार डॉक्टरों की टीम करेगी। साथी विभाग द्वारा भी इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ सुनील लटियार, प्रभारी सिविल अस्पताल सिहोरा

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418