

सतीश बाटवे
बिलासपुर। गुरुवार को महाराणा प्रताप चौक पर एक शर्मनाक घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती एक युवक की पिटाई करती दिख रही है । जानकारी मिली है कि कुछ समय से युवक और युवती के बीच अफेयर चल रहा था । लेकिन जब युवती को युवक के शादीशुदा और चार बच्चों का पिता होने का पता चला, तो वह आगबबूला हो गई और चौक पर ही युवक की पिटाई शुरू कर दी ।
पहले दोनों के बीच बहस हुई जिसके के बाद युवती ने युवक पर जमकर धुनाई कर दी । जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर तैनात आरक्षक कमल किशोर शर्मा और श्रीकांत मिश्रा ने विवाद को शांत कराया और दोनों को संबंधित थाना क्षेत्र में सौंप दिया।
युवक और अप कौन है इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है
फिलहाल मौके पर तैनात रक्षा आरक्षको ने युवक और युवती को सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया है समाचार लिखे जाने तक किसी भी कार्यवाही के संदर्भ में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
अपडेट जारी

मोबाइल – 9425545763