

संसाधन- सुविधायें बढाने की जगह घटे, समय पर नहीं मिलती डाक
पुराने ढर्रे पर चल रहा उप डाकघर गोसलपुर, सोलह शाखा डाकघरांे मंे अनेक
पद खाली
सिहोरा
गोसलपुर कस्बे में स्थित उप डाकघर अपनी स्थापना के पांच दशक बाद भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अन्य डाकघरों को डिजिटल इंडिया से जोड़कर हाइटेक बनाया जा रहा है सारे काम डिजिटल किये जा रहे हैं, डाकघरों द्वारा एटीएम की स्थापना की जा रही, लेकिन उप डाकघर गोसलपुर आज भी पुरानी चाल पर चल रहा है। सुविधा संसाधन बढाने की बजाय और कटौती कर दिए जिससे काम काज प्रभावित हो रहे हंै
सात माह से इनवर्टर बैटरी खराब
पिछले सात माह से इनवर्टर की बैटरी खराब होने के कारण इस मौजूदा समय में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती के कारण अनेक आवश्यक कार्य बाधित होते हैं, वही आधार सेंटर का काम भी बुरी तरह चैपट हो जाता है और बिजली उपकरण भी खराब हो रहे ग्राहकों को बेहद परेशान होना पड रहा
अनेक पद लंबे समय से पडे खाली
उप डाकघर गोसलपुर मे अनेक पुराने कर्मचारी रिटायर हो गये और नवीन पदस्थापना न होने से अनेक पद खाली हैं। ऐसे में अतिरिक्त प्रभार सौंपकर काम चलाया जा रहा है। गोसलपुर कस्बे की बात करें तो यहाँ पर डाक वितरण की पैदल बीट, साईकिल बीट है। दोनो पद लंबे समय से रिक्त हैं लोगो को समय पर डाक नही मिल पाती। इसी प्रकार ग्रामीण अंचल में संचालित शाखा डाकघरों में बीपीएम के पद रिक्त हंै तो एबीपीएम से अतिरिक्त कामकाज कराया जा रहा है।
सोलह शाखा डाकघर
उप डाकघर के अंतर्गत मझौली एंव सिहोरा तहसील के सोलह शाखा डाकघर आते हंै। क्रमशःगांधीग्राम, बंधा, कैलवास, हिरदेनगर, सिलुवा, लखनपुर, हरसिंघी, पौंडी, सहजपुरा, घाट सिमरिया, रमखिरिया झिंगरई सहित सोलह शाखा डाकघर के लगभग साठ गांव के कई खाताधारी डाकघर की सेवाओं से जुडे हैं।
खास-खास
संचालित उप डाकघर 1
मझौली, सिहोरा तहसील में संचालित शाखा डाकघर 16
पत्र पेटियों की संख्या 18
अतिरिक्त प्रभार के शाखा डाकघर 2
खाताधारकों की संख्या 20 हजार
इनका कहना
गोसलपुर डाकघर में जो भी कमियां हैं, उन्हें पूरा करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा
आशीष श्रीवास्तव, प्रवर डाक अधीक्षक जबलपुर संभाग

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418