

विधायक और पूर्व विधायक फिर आमने सामने
लोगों ने कहा लड़ो मत मिलकर सिहोरा जिला बनवाओ
सिहोरा
सिहोरा के दो दिग्गज बीजेपी के नेताओं के बीच की टकराहट और कड़वाहट एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है। ये और कोई नहीं बल्कि सिहोरा के पूर्व विधायक दिलीप दुबे और बहोरीबंद के वर्तमान विधायक प्रणय पांडे है।
आज सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने सिहोरा नगर में बन रहे डिवाइडर पर बहोरीबंद विधायक द्वारा लगाए गए विधानसभा प्रश्न पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि सिहोरा एक छोटी सी समस्या को विधानसभा में उठाने वाले लोग क्या सिहोरा की सबसे बड़ी समस्या जिला सिहोरा की आवाज को भी विधानसभा में उठाएंगे?पूर्व विधायक की सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी को लोग दोनो नेताओ की आपसी टकराहट के रूप में देख रहे है।
विदित हो कि वर्तमान में सिहोरा के पूर्व विधायक दिलीप दुबे की पत्नी श्रीमती संध्या दुबे नगर पालिका सिहोरा की अध्यक्ष हैं। इस समय सिहोरा में नगर के मध्य डिवाइडर का निर्माण बीते कई दिनों से चल रहा है ।इस निर्माण के अधूरे और अव्यवस्थित बनने के कारण लोगों में नाराजगी है। पिछले दिवस हुए विधानसभा सत्र में बहोरीबंद के विधायक प्रणय पांडे ने सिहोरा में बन रहे इस डिवाइडर की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए विधानसभा में एक प्रश्न पूंछा जिसमें डिवाइडर की गुणवत्ता, बनाने वाली एजेंसी और खर्च हुए का ब्यौरा मांगा गया था। उस समय भी इसे लोगों ने बहोरीबंद विधायक की सिहोरा के प्रति चिंता कम पूर्व विधायक दिलीप दुबे का विरोध ज्यादा माना था। अब जबकि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जुन्नारदेव को नए जिला बनाए जाने की प्रक्रिया के प्रारंभ होने की बात सामने आई तो पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने भी पलटवार करते हुए पूंछा कि जो एक किलोमीटर के डिवाइडर की बात विधानसभा में उठाते है वो क्या 60- 70 किलोमीटर को प्रभावित करने वाले सिहोरा जिला मुद्दे को भी उठाएंगे?
लोगों में बढ़ा नेताओं के प्रति आक्रोश –
वास्तव में इस समय सिहोरा में आम लोगों में नेताओं के प्रति नाराजगी का वातावरण बन रहा है ।सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व की गई जिला सिहोरा की घोषणा के बाद भी स्थानीय नेताओं की चुप्पी और केवल बाहरी नेताओ के पिछलग्गू बनने के स्वभाव से लोगों में स्थानीय नेताओं के प्रति खासा आक्रोश है।जुन्नारदेव के बाद बीना की विधायक ने भी सार्वजनिक रूप से बीना को जिला बनाने की मांग कर डाली है।अधिकांश सिहोरा वासी सोशल मीडिया पर छिंदवाड़ा सांसद और बीना विधायक की पहल को पोस्ट करते हुए लिख रहे है कि काश सिहोरा में भी ऐसे नेता होते।
मिलकर प्रयास करें तो सिहोरा जिला होगा –
जब इस मामले में हमने लोगों का पक्ष जानना चाहा तो सबने खुलकर कहा कि आपस में लड़ने को छोड़ सारे नेता यदि मिलकर प्रयास करें तो सिहोरा को जिला बनने में देर न लगेगी।एक स्थानीय युवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि वह 26 साल का हो गया पर आज तक सिहोरा के किसी भी बीजेपी नेता ने सिहोरा जिला की आवाज नहीं उठाई।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418