

पोल नहीं से लंबी दूरी से लेना पड रहा कनेक्षन, आए दिन टूट रहे तार
बरझा रोड गली नंबर 2 का मामला: विद्युत पोल लगवाने रहवासियों ने ईई सिहोरा को सौंपा ज्ञापन
सिहोरा
नगर के बरझा रोड के रहवासी बिजली के पोल की दूरी लंबे होने के कारण परेषान हैं। कोलाॅनी के लोगों ने मध्य प्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ईई अमित कुमार विष्वकर्मा को ज्ञापन सौंपकर नए पोल लगाए जाने की मांग की है, ताकि रहवासियों को समस्या से निजाद मिले।
ईई को सौंपे ज्ञापन में रहवासियांे ने बताया कि वार्ड नं. 02, बरझा रोड़ गली नं. 02 में रहते हैं। हमारी काॅलोनी में बिजली के पोल नहीं हंै। जिसके कारण हम लोगों को बहुत दूर से कनेक्शन लेना पडता है। कनेक्षन की दूरी लंबी होने के कारण आए दिन तार टूट जाते हैं, जिससे हम लोगों को बहुत समस्या होती है। स्टीट लाइट न होने से बच्चे एवं बुर्जग लोग कच्ची सडक में बड़े- बडे गडढे होने के कारण आये दिन वहां गिर जाते हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी होती है। बिजली के खम्बे न होने के कारण ज्वालामुखी में रात में अधेरा रहता है, जिससे जहरीले जीव जंतु घरों में प्रवेश करते हंै जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है। ऐसे में गली नं. 02 में नए बिजली के खम्बे लगवाने लगवाएं जिससे काॅलोनी के लोगों को समस्या से राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपते समय रत्नेश दुबे, केके पटेल, इंद्रपाल पटेल, नीलू अग्निहोत्री, रामप्रताप दुबे, सागर तिवारी, सुनील उपाध्याय, नयन पांडे, अरुण गोलू दुबे के साथ काॅलोनी के लोगषामिल थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418