

सोमवार 29 जुलाई को बांध के गेट खोले जा सकते हैं।
अतिवर्षा होने की स्थिति मे पूर्व में भी गेट खोले जा सकते हैं।
जबलपुर
आज 27 जुलाई को प्रात: 8 बजे, बरगी बांध का लेवल 417.30 मी.तक पहुंच गया है।जो लगभग 57% भर चुका है। बांध के कैचमेँट एरिया में विगत 48 घन्टे मे 46mm वर्षा दर्ज की गई है।कल शाम तक लेवल 418m तक पहुंच जायेगा ।अत:सोमवार 29 जुलाई को बांध के गेट खोले जा सकते हैं ।अतिवर्षा होने की स्थिति मे पूर्व में भी गेट खोले जा सकते हैं। गेट की संख्या एवं जल की निकासी की जानकारी पूर्व में दी जावेगी।कार्यपालन यंत्री, बरगी बांध ए के सूरी ने सर्वसाधारण से नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418