

नालियां चोक, कई जगह लगा कचरे का ढेर, रहवासी परेशान
वार्ड नं 11 पोस्ट ऑफिस के पीछे माह भर से नहीं हुई सफाई
सिहोरा
सिहोरा के कई वार्डों में अभी भी साफ सफाई की व्यवस्था बहुत खराब स्थिति में है। नगर पालिका का सफाई अमला घरों से निकलने वाले कचरे को एक जगह लगा तो देता है लेकिन इसे उठाया नहीं जाता। मामला सिहोरा के वार्ड क्रमांक 11 पोस्ट ऑफिस के पीछे का है। यहां जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं वहीं नालियों की साफ सफाई नहीं होने से नालियां चोक हैं। गर्मी और उमस भरी मौसम में कचरे से उठती दुर्गंध के कारण यहां के रहवासियों का रहना दुबर हो गया है।
वार्ड के निवासियों ने बताया कि करीब महाभारत से यहां पर कचरे का ढेर लगा है लेकिन नगर पालिका का सफाई अमला इस कचरे को उठाने नहीं पहुंचा। वहीं दूसरी तरफ नालियों की सफाई नहीं होने से नलिया चोक हो गई। नालियों का पानी सड़कों पर आने से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। कचरे को उठाने को लेकर नगर पालिका को कई बार जानकारी दी गई लेकिन यहां से आज तक कचरा नहीं उठाया गया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418