

दुर्गा प्रजापति मस्तुरी
बिलासपुर, 19 जुलाई 2024: बिलासपुर जिले में डायरिया का खतरा बढ़ता जा रहा है। मस्तूरी के ग्राम पंचायत पाली में डायरिया के दो संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, जिन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन महिलाओं के नाम कुंती बाई केवट और मालती बाई केवट हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों महिलाएं हाल ही में एक शादी समारोह में शामिल हुई थीं। समारोह से लौटने के बाद, उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। डायरिया के संदेह पर परिवार वालों ने तुरंत उन्हें बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुंती बाई केवट को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि मालती बाई केवट का इलाज तोरवा स्थित अस्पताल में चल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुछ और भी ऐसे घर हैं जहां पर इस तरह के संदिग्ध मरीज होने की जानकारी मिली है। इस स्थिति ने गांव के लोगों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
इस संदर्भ में मस्तूरी खंड चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल कुमार ने बताया कि संदिग्ध मरीज मिलने की जानकारी मिली है और उनके परिवार वालों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम आज पूरे गांव का सर्वे करेगी और मरीज पाए जाने पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, दूषित पानी का सेवन न करें और बासी भोजन से बचें। इसके अलावा, अगर किसी को उल्टी या दस्त की शिकायत हो, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में जाएं।

मोबाइल – 9425545763