

बरसात के पहले पूरा हो जाना था टीकाकरण, मवेशियों में बढ़ा बीमारी का खतरा
पशुपालकों में बढ़ी चिंता : सिहोरा ब्लॉक में 45 फ़ीसदी मवेशियों का हो पाया टीकाकरण कई जगह लगा कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप
सिहोरा
विकासखंड के अंतर्गत संचालित पशु चिकित्सा केदो में बारिश के पूर्व सत्र प्रतिशत मवेशियों का टीकाकरण हो जाना था परंतु यहां टीकाकरण की की स्थिति बहुत धीमी है। ब्लॉक में अभी तक सिर्फ 45 फीसद मवेशियों का ही टीकाकरण हो पाया है जो कि लक्ष्य के मुताबिक बहुत कम है।
पशुपालन विभाग द्वारा बारिश के मौसम में मवेशियों को बीमारी से बचने के लिए वर्षा जनित बीमारी रोधी टीका पशुपालन विभाग के द्वारा कराया जाता है परंतु अनेक जगहों पर इस कर में लगे कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अभी तक टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है जबकि इससे जून में ही पूरा हो जाना था।
मवेशियों को इन रोगों से बचाव के लगने थे टीके
बारिश के समय मवेशियों में खुरपका,मुंह पका, लंपी वायरस एवं टंगी गल घोटू जैसी संक्रामक बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं। जिसकी रोकथाम के लिए टीकाकरण प्रतिवर्ष कराया जाता है लेकिन टीकाकरण की धीमी गति होने के कारण पशुपालकों के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं। पशुपालकों का सूचना है कि कहीं बारिश में मवेशियों को संक्रामक बीमारी न घेर ले।
पशु चिकित्सा केन्द्रों की स्थिति बदतर
एक तरफ पशुपालन विभाग के उच्च अधिकारी समय पर टीकाकरण करने के निर्देश बैठकों में देते हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित संस्थानों में मवेशियों के बेहतर उपचार एवं पर्याप्त दवाइयां रखने के लिए संस्था प्रभारी को निर्देशित भी किया जाता है । लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित पशु चिकित्सा केंद्र के हालात बाद से बदतर हैं।
फैक्ट फाइल
तहसील में गांव की संख्या 160
कुल संस्थाएं 14
पशु चिकित्सालय 03
कृत्रिम गर्भाधान केंद्र 01
गौ सेवकों की संख्या 84
कुल मवेशियों की संख्या 45000
इनका कहना
विकासखंड में टीकाकरण का कार्यक्रम लगातार जारी है। अभी तक लगभग 21 हजार मवेशियों का टीकाकरण हो चुका है। शेष मवेशियों के टीकाकरण का कार्य चल रहा है जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
डॉ. शुभ्रा ब्यौहार, पशु चिकित्सा अधिकारी सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418