

बड़ी नहर में आया पानी, माइनर और सब माइनर अभी भी सूखी
किसानों की चिन्ता : धान का रोपा लगाने के लिए खेतों में नहीं पानी, जल्द पानी छोड़ने की मांग
सिहोरा
बरगी दाएं तट की मुख्य नहर में भरपूर पानी छोड़ दिया गया है, लेकिन सिहोरा और मझोली तहसील की माइनर और सब माइनर नहरे में पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। मौसम की बेरुखी और बिजली की आंख मिचौली के चलते खेत अभी भी सूखे पड़े हैं। ऐसे में धान का रोपा लगाने के लिए खेत में पानी ही नहीं है। किसानों ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द से जल्द माइनर और सब माइनर नहरे में पानी छोड़े जाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बरगी दाईं तट नहर में दो दिन पहले ही बरगी डैम से पानी छोड़ा गया था। पानी छोड़े जाने से नहर पूरी तरह लबालब हो चुकी है लेकिन अभी भी माइनर और सब माइनर नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है। पानी छोड़ भी गया है तो अभी बहुत थोड़ी मात्रा में जिससे माइनर और सब माइनर नहरों तक पानी नहीं पहुंचा है। वहीं दूसरी तरफ मौसम की बेरुखी के कारण खेत अभी भी सूखे पड़े हैं।
ये माइनर-सब माइनर नहर पड़ी सूखी
मझगवां क्षेत्र की लमतरा, देवरी, कचनारी, खभरा, मढ़ा, मझौली क्षेत्र की लमकाना अलासूर बघेली, बटरंगी, गंजताल माइनर और सब माइनर नहर में अभी तक पानी नहीं पहुंचा जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई।
इनका कहना
बरगी दाईं मुख्य नहर में बरगी डैम से पानी छोड़ दिया गया है एक-दो दिन में माइनर और सब माइनर नहरों में व्यवस्थित तरीके से पानी छोडा दिया जाएगा, ताकि किसान खेत में धान का रोपा व्यवस्थित तरीके से लगा सके।
अनिल तिवारी, ईई नर्मदा विकास विभाग सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418