Friday

14-03-2025 Vol 19

भगवान जगन्नाथ घर वापसी रथ यात्रा 20 को


भगवान जगन्नाथ घर वापसी रथ यात्रा 20 को

सिहोरा

भगवान जगन्नाथ की मौसी के घर से वापसी की रथ यात्रा कल 20 जुलाई को खितौला से सिहोरा तक निकाली जाएगी । इस यात्रा में भक्तगण भगवान के रथ को अपने हाथों से खींचेंगे ।
यात्रा के विषय में हिंदू उत्सव समिति खितौला सिहोरा ने जानकारी दी कि यह यात्रा 20 जुलाई दोपहर 3:00 बजे से नरसिंह मंदिर खितौला से प्रारंभ होगी जो रेलवे फाटक और खितौला बाजार होते हुए बारी बहू स्टेडियम में महा आरती के साथ संपन्न होगी ।समिति ने सभी सिहोरा खितौला वासियों से इस यात्रा में शामिल हो भगवान का रथ खींच पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418