

भगवान जगन्नाथ घर वापसी रथ यात्रा 20 को
सिहोरा
भगवान जगन्नाथ की मौसी के घर से वापसी की रथ यात्रा कल 20 जुलाई को खितौला से सिहोरा तक निकाली जाएगी । इस यात्रा में भक्तगण भगवान के रथ को अपने हाथों से खींचेंगे ।
यात्रा के विषय में हिंदू उत्सव समिति खितौला सिहोरा ने जानकारी दी कि यह यात्रा 20 जुलाई दोपहर 3:00 बजे से नरसिंह मंदिर खितौला से प्रारंभ होगी जो रेलवे फाटक और खितौला बाजार होते हुए बारी बहू स्टेडियम में महा आरती के साथ संपन्न होगी ।समिति ने सभी सिहोरा खितौला वासियों से इस यात्रा में शामिल हो भगवान का रथ खींच पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418