

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। घटना बुधवार देर रात की है जब सीआरपीएफ, कोबरा, सीएएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे। नक्सलियों ने इन जवानों को आईईडी के जरिए निशाना बनाया।
शहीद जवानों की पहचान एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह के रूप में हुई है। घायल जवानों में पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है।
इस हमले ने एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों की गंभीरता और सुरक्षा बलों के सामने मौजूद खतरों को उजागर कर दिया है। हाल के वर्षों में नक्सलियों ने कई बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है, जिससे सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की जरूरत महसूस हो रही है।

मोबाइल – 9425545763