
तालाब में फैली गंदगी से मर रही मछलियां, बदबू से बीमारी का खतरा
सिहोरा के मटहा तालाब का मामला: प्रषासन से षिकायत के बाद नहीं हो रही साफ-सफाई, पांच वार्डो के लोग हलाकान

सिहोरा
मठहा तालाब में फैली गंदगी और गैस पैदा हो जाने से हजारों मछलियां मर गई हैं। मछलियों के मरने से उठ रही बदबू से तालाब से सटे चार से पांच वार्डों के रहवासी परेषान वहीं गर्मी और उमस भरे मौसम में महामारी फैलने का खतरा है। सप्ताह भर में तक करीब एक हजार मछलियां मर चुकी हैं। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोष देखा जा रहा है।
गंदगी, गैस के कारण मर रही मछलियां
तालाब में प्लास्टिक कचरा, घरेलू अपशिष्ट और अन्य गंदगी की वजह से पानी पूरी तरह से दूषित हो चुका है। मछलियों के मरने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जिससे तालाब की पारिस्थितिकी प्रणाली पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीस लोगों ने बताया नगर पालिका को इस बारे में सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई सफाई अभियान नहीं चलाया गया है।
महीनांे से बंद पडे तालाब में लगे फव्वारे
गर्मी के समय तालाब से उठती बदबू से निजाद दिलाने नगर पालिका प्रषासन ने मठहा तालाब में पानी में आॅक्सीजन का लेबिल बढाने दो से तीन फव्वारे लगवाए थे। साथ ही तालाब में जमा गंदगी और काई को साफ करवाया था, जिससे काफी हद तक बदबू से रहवासियों को राहत मिली थी, लेकिन चिपचिपी गर्मी और उमस के बीच मछलियांे के मरने से उठती दुर्गन्ध के कारण हर कोई हलाकान है।
इन वार्डो के लोगों का सांस लेना मुष्किल
मछलियांे के मरने से उठती बदबू के कारण तालाब से सटे वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 3, वार्ड क्रमांक 4 वार्ड, क्रमांक 6 के लोग हलकान और परेशान है। गंदगी के कारण तालाब के आसपास रहने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक बदबू के चलते लोगों का तालाब के पास से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। बीमारियों के मौसम के बीच बदबू के कारण यहां महामारी फैलने का खतरा मडराने लगा है।
इनका कहना
मुख्य नगर पालिका अधिकारी और सफाई हमले को निर्देशित किया जाएगा कि जल्द से जल्द तालाब में मृत मछलियों को बाहर फेंकवाएं साथ ही तालाब की साफ सफाई की जाए। साथ ही बंद पड़े फव्वारे को भी जल्द चालू करवाया जाएगा।
रूपेश सिंघई, एसडीएम सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418