

अनीमिया मुक्त पंचायत स्वस्थ्य शिविर एवं जैविक उपज प्रशिक्षण शिविर
सिहोरा
अनीमिया मुक्त ग्राम पंचायत स्वस्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन देवकृपा सेवा समिति सिहोरा द्वारा अनिमिया रोग, जैविक उपज विषय पर एक शिविर का आयोजन शासकीय चिकित्सालय सिहोरा के सहयोग से ग्राम कुर्रे के अन्तर्गत आने वाली ग्राम कुर्रो, पिपरिया , महगवा ग्रामवासियों का अनिमिया रोग, जैविक उपज का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें अनिमिया रोग के लिए आवश्यक टेस्ट हीमोग्लोबिन ,ब्लड ग्रुप शुगर बीपी टेस्ट कराये गये। इस आयोजन में उप सरपंच संदीप शुक्ला, सचिव मनोज पटेल की जांच से कार्य प्रारंभ हुआ इसमें 0 बर्ष से लेकर 50 बर्ष तक जांच का लक्ष्य था परन्तु कुछ अधिक वर्ष के व्यक्तियों की उनके आने पर बी पी, शुगर और ब्लड ग्रुप टेस्ट किया गया। सबसे अच्छा यह रहा की अधिक बर्षा के बाद, खेत खलिहान, मजदूरी में जाने बाले लोगों, चूंकि शासकीय बिद्यालय में होने के कारण बच्चों और शिक्षकों तक की जांच की गई। जैबिक उपज के लिए संजय पाठक द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण दिया संतोष बर्मा एवं मनोज दुबे द्वारा टेक्निकल सपोर्ट से प्रशिक्षण क्रम को आगे बढ़ाया। डाक्टर श्रीमती आर्किया खांन बी एम ओ महोदया का भरपूर सहयोग प्रदान किया इसमें जांच दवाईयों का बितरण किया गया। 200 लोगों के की जांच हुई इसमें दो महिलाओं का अनिमिया रोग की जानकारी लगी उन्हें उचित दबाइयो दिया गया। इस आयोजन में आंगनबाड़ी , आशा कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के सहयोग में विशेष सहयोग प्रमोद ठाकुर द्वारा सभी को भोजन व्यवस्था की गई।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418