![](https://weenews.in/wp-content/uploads/2025/01/GIF_20250126_102624_005.gif)
![](https://weenews.in/wp-content/uploads/2025/01/GIF_20250125_223724_228.gif)
ग्राम पंचायत धनगवां में एक पौधा मां के नाम अभियान में 51 वर्षों का रोपण
सिहोरा
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के संयुक्त वृक्षारोपण महा अभियान अंतर्गत ग्राम धनगवां में हाई स्कूल के पास 51 वृक्षों का रोपण किया गया ग्राम पंचायत एवं नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति धनगवां के संयुक्त संयोजन में आयोजन किया गया इस अवसर पर सचिव अखिलेश पटेल जनपद सदस्य उर्मिला सेन ग्राम पंचायत सरपंच शोभा सेन ग्राम रोजगार सहायक बलराम सेन नवांकुर संस्था अध्यक्ष विमल किशोर यादव, नंदू यादव भैया जी सेन शिव आधार सेन मोतीलाल सेन नवल सिंह ठाकुर जयप्रकाश सोनी आकाश साहू जोहर बर्मन चक्रवर्ती रामप्रसाद भूमिया के अलावा अन्य ग्राम वासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया व आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा के साथ और पौधों का रोपण किया जाता रहेगा।
![Prashant Bajpai](https://weenews.in/wp-content/uploads/2024/10/cropped-img_20241016_0755058236106383015110122-100x100.jpg)
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418