

खरीदी केंद्र तय, नहीं शुरू हुई मूंग-उडद की सरकारी खरीदी
सिहोरा और मझौली तहसील के किसानों में निराशा, औन-पौन दामों में मंडी में उपज बेचने की मजबूरी
सिहोरा/मझौली
नकदी फसल कहीं जाने वाली मूंग-उड़द की सरकारी खरीदी केंद्र तय होने के बाद भी शुरू नहीं हुई। जिसको लेकर सिहोरा और मझौली तहसील के किसान निराश है। वर्तमान में किसानों को धान की खेती के लिए बीज, खाद के इंतजाम के लिए रुपयों की सबसे ज्यादा जरूरत है। ऐसे में मजबूरी में उन्हें मंडी में व्यापारियों को औन-पौन दामों में उपज बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
1 जुलाई से शुरू होनी थी सरकारी खरीदी
सरकार ने 1 जुलाई से मूंग उड़द की सरकारी खरीदी शुरू करने की घोषणा की थी। करीब सप्ताह भर से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन अभी तक मूंग-उड़द की सरकारी खरीदी शुरू नहीं हुई। मालूम रहेगी सिहोरा और मझौली तहसील में मूंग उड़द की बंपर पैदावार हुई है।
सिहोरा मझौली में 8 सेंटर बने
समर्थन मूल्य पर मूंग- उड़द की सरकारी खरीदी के लिए सिहोरा मझौली तहसील में 8 केंद्र बनकर तैयार हो गए। अधिकतर केंद्र वेयर हाउस बनाए गए हैं। शासन की घोषणा के अनुसार 1 जुलाई से 31 जुलाई तक मूंग और उड़द की सरकारी खरीदी की जाना है।
फैक्ट फाइल
3495 किसानांे ने मंूग विक्रय के लिए कराया पंजीयन
3416 किसानांे ने उडद बेचने समिति में कराया पंजीयन
63345 हेक्टेयर रकबे में बोई गई थी मूंग की फसल
6400 हेक्टेयर रकबे में बोई गई थी उडद की फसल
इनका कहना
सरकार मूंग-उडद की खरीदी की घोषणा तो करती है, लेकिन उसे अमल में नहीं लाती। कंेद्र बनने के बावजूद अभी तक खरीदी प्रारंभ नहीं हुई। किसान सिर्फ यहां से वहां भटक रहे हैं, जो प्रशासन की मंशा पर सवाल खडे कर रहा है।
रमेश पटेल, जिलाध्यक्ष भाकियू

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418