

संदिग्ध अवस्था में मिले दो दो युवकों के शव, मचा हड़कम्प
लमकना षराब दुकान के पास का मामला: परिजनों का आरोप जहरीली षराब या जहर देने से हुई मौत
सिहोरा
सिहोरा थाना क्षेत्र के लमकना गांव में कलारी के पास पड़े दो शव देख हड़कंप मच गया। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सिहोरा पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इधर परिजन का आरोप है कि किसी ने जहरीली शराब या फिर जहर देकर उन्हें मार दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक लमकना गांव में धान रोपा लगाने का कार्य चल रहा था। जिसके लिए गुरुजी गांव से 20 व्यक्तियों का दल सुबह लमकाना पहुंचा। धान रोपाई के दौरान मृतक धर्मेंद्र चैधरी के पिता रज्जन चैधरी ने बताया कि सूचना मिली उनके लड़के सहित एक अन्य युवक लमकना कलारी के पास पड़े हैं, वहां पर जाकर देखने पर पता चला कि उनका लड़का धर्मेंद्र चैधरी (33) मृत अवस्था में था और दूसरा युवक आकाश चैधरी पिता सुग्रीव चैधरी (28) की सांस चल रही थी, उसके इलाज के लिए आकाश चैधरी को जबलपुर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप जहरीली षराब पिलाई
परिजन एवं गांव के लोगों ने अशंका व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों को जहरीली शराब पिलाई गई है या फिर जहर देकर मौत की नींद सुला दिया गया है। मृतकों के परिजन रज्जन चैधरी, आरती चैधरी, सुशील, राजन और प्रकाश आदि ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
इनका कहना
पीएम रिपोर्ट में मौत के वास्तविक कारणांे का पता चल सकेगा, साथ ही विसरा प्रिजर्व किया है। मृतकों के परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है।
विपिन सिंह, थाना प्रभारी सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418