

सिहोरा के सुमित पटेल बने सीए
सिहोरा
द इंस्टीटयूट आॅफ चार्टेड एकाउंटेंट संस्थान द्वारा घोषित सीए इंटरमीडिएट एवं फाइनल के जारी किए गए परीक्षा परिणामांे में सिहोरा नगर के होनहार विद्यार्थी सुमित पटेल ने बाजी मारी।
सिहोरा से सटे ग्राम जुनवानी निवासी अरूण पटेल के बेटे सुमित ने सीए के फाइनल एग्जाम में 333 हासिल कर सफलता हासिल की। सुमित पढाई में पहले से होनहार था। उसका सपना सीएम बनने का था। जिसके लिए उसने कडी मेहनत की। उसी का परिणाम है कि पहले की प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418