

गरुण दल को देख प्रतिष्ठान बंद कर भागे दुकानदार
होटल, किराना दुकान, रेस्टारेंट से लिए सैम्पल, सिहोरा में कई जगहों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप
सिहोरा
मिलावट एवं मुनाफाखोरों पर अंकुश लगाने राजस्व एवं खाद्य विभाग के संयुक्त अमले (गरूण दल) ने सिहोरा में संचालित विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटल, रेस्टारेंट की जांच कर नियम कानून कायदों की जानकारी देकर उसका शत प्रतिशत पालन करने की समझाइश दी। अमले द्वारा होटल, रेस्टारेंट और किराना दुकानों की जांच करने की खबर लगते ही दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर गायब हो गए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन सहित अन्य अमले ने आयुष्मान हॉस्पिटल, हर्ष रेस्टोरेंट, विदेशी मदिरा दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर कीमत, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता व एक्सपायरी डेट की जांच की और इन पर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
स्टाॅक, कीमत, एक्सपायरी डेट की जांच
सिहोरा प्रभारी तहसीलदार शशांक दुबे के नेतृत्व में जांच दल सिहोरा और खितौला में किराना दुकानांे में उपलब्ध खाद्य पदार्थों का स्टॉक, कीमत, एक्सपायरी डेट की जांच की। इसके अलावा, होटल और रेस्टारेंट में उपयोग होने वाली सामग्री के सैम्पल लिए। इसके साथ ही खाद-बीज की कई दुकानांे से बीज, पेस्टीसाइड, उर्वरक की जांच के लिए सैम्पल लिए। दुकान संचालकांे को हिदायत दी कि एक्सापायरी डेट की सामग्री दुकान में पाए जाने पर खैर नहीं।
एक दर्जन विभाग शामिल दल में
गड़बड़ी करने वालों को सावधान करने के मकसद से जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अनूठा प्रयोग करते हुए प्रथम चरण में जन सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त करने व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालित करने वालों को नियम कानून कायदे की जानकारी देकर अव्यवस्थाओं में सुधार लाने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए दल गठित किए थे। सिहोरा क्षेत्र के लिए गठित स्पेशल टीम के लगभग एक दर्जन विभागों के संयुक्त अमले ने एक माह पूर्व विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच कर सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। इसी क्रम में व्यवस्थाओं में सुधार की जमीनी हकीकत जानने पुनः व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच इन प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418