

रायपुर, जुलाई 13, 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में पिटबुल डॉग द्वारा डिलीवरी बॉय पर किए गए हमले का मामला सामने आया है। यह घटना अनुपम नगर कॉलोनी की है, जहाँ सलमान खान नाम का डिलीवरी बॉय पार्सल डिलीवर करने गया था। जैसे ही उसने घर का गेट खोला, पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सरकार ने पहले ही पिटबुल सहित 23 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर प्रतिबंध लगा रखा है। भारत सरकार ने पिटबुल, रोटवीलर, अमेरिकन बुलडॉग जैसी 23 ब्रीड्स के कुत्तों को इंपोर्ट करने और उनकी ब्रीडिंग को अवैध घोषित कर दिया है। इसके अलावा, जिन लोगों ने पहले से ही इन ब्रीड्स के कुत्ते पाल रखे हैं, उन्हें उनकी नसबंदी करानी होगी ताकि इनकी संख्या में वृद्धि न हो सके।
इस हमले के बाद, स्थानीय प्रशासन ने अनुपम नगर कॉलोनी में पिटबुल डॉग्स के मालिकों को कड़ी चेतावनी दी है और उन्हें अपने कुत्तों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, लोगों को इन खतरनाक ब्रीड्स से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

मोबाइल – 9425545763