

नेपाल में भारी बारिश के कारण शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। सेंट्रल नेपाल के मदन-अश्रित हाईवे पर लैंडस्लाइड के कारण दो बसें त्रिशुली नदी में गिर गईं। इन बसों में कुल 63 लोग सवार थे, जिनमें से 60 लोग अब भी लापता हैं।
यह दुर्घटना सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। लैंडस्लाइड के कारण दोनों बसें नदी में गिर गईं। एक बस काठमांडू जा रही थी, जिसमें 24 लोग सवार थे। दूसरी बस में 41 लोग थे। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि एक बस के ड्राइवर की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो लोग बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे
घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य शुरू हो चुका है। नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाली सेना की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। लगातार बारिश और नदी में तेज बहाव के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को तुरंत और प्रभावी बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं
यह हादसा नेपाल के लिए एक बड़ी त्रासदी है, और सभी प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की जा रही हैं। बचाव कार्य में लगे सभी कर्मियों के प्रयास जारी हैं, और उम्मीद है कि जल्द ही लापता लोगों का पता लगाया जा सकेगा।

मोबाइल – 9425545763