
बिलासपुर। 12 जुलाई को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 द्वारा शहीद विनोद चौबे चौक में शहीद विनोद चौबे जी की शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मेमन, ब्लॉक प्रभारी राकेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

महापौर रामशरण यादव ने शहीद विनोद चौबे जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका बचपन बिलासपुर की इस पावन धरा में गुजरा। शिक्षा पूर्ण होने के बाद उन्होंने राज्य पुलिस सेवा में चयनित होकर विभिन्न शहरों में अपनी सेवाएं दीं। 1998 में आईपीएस अवार्ड प्राप्त करने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्रों में एसपी के रूप में काम किया और कई बार नक्सलियों से मुकाबला किया। शहीद चौबे ने शहरी नक्सली नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे नक्सलियों के बीच उनके प्रति खौफ और घृणा पनपने लगी।जुलाई 2009 में राजनांदगांव के मदनबाड़ा क्षेत्र में नक्सली हमले की सूचना पर शहीद विनोद चौबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नक्सलियों से आमना-सामना होने पर उन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और 12 जुलाई को वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके इस अद्वितीय साहस और वीरता के लिए मरणोपरांत उन्हें महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा कीर्ति चक्र वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने अपने संबोधन में शहीद विनोद चौबे जी की निस्वार्थ सेवा और बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि चौबे जी ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। ब्लॉक प्रभारी राकेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद चौबे जी का योगदान हमारे लिए प्रेरणादायक है और हमें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर शेख निजामुद्दीन, पार्षद रामाशंकर बघेल, पंचराम सूर्यवंशी, वीरेन सार्थी, अहमद भाई, रिजवान खान, विक्की खान, विनय वैधे, आदील अली, इमरान खान, स्वप्निल हूमने आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया। सभी ने शहीद विनोद चौबे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृति को नमन किया।

मोबाइल – 9425545763