

जिकरे शहीदाने कर्बला आज
सिहोरा
मुस्लिम धर्मावलंबियों के इस्लामी नए वर्ष मोहर्रम की पांचवीं तारीख शुक्रवार को गुलशने गरीब नवाज कमेटी द्वारा जिकरे शहीदाने कर्बला का आयोजन नया मोहल्ला में रात 9 बजे किया गया है।
जिकरे शहीदाने कर्बला में मकनपुर शरीफ उत्तर प्रदेश से हजरत सैययद अल्लामा मौलाना मुफ्ती सजद अली जाफरी मदारी तकरीर पेश करेंगे। साथ ही मौलाना साकिर मिस्बाही सिहोरा, हाफिज मौलाना तौसीफ रजा, हाफिज वकारी शाहिद अजहर, हाफिज सददाम रजा, हाफिज वकारी शाबान रजा सिहोरा नात शरीफ पेश करेंगे। हाफिज मोम्महद नदीम मदारी, मौलवी मोहम्मद युसुफ रजा, हाफिज बजुददीन, हाफिज जुल्कर नैन, हाफिज इरफान रजा शामिल होंगे। गुलशने गरीब नवाज कमेटी के बाबा कुरैशी, शेर खान बाबा, राजा शाह, शेख वसीम मदारी, मोहम्मद कदीर मदारी, युनुस मदारी, मोहम्मद षहजाद मंसूरी, शेख जलील मंसूरी, निजाम मदारी ने सभी से जिकरे शहीदाने कर्बला में पहुंचने की अपील की है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418