

सिहोरा के भंडरा गांव में फैला डायरिया, चार दिन में दो की मौत
आदिवासी मोहल्ले का मामला: दस पीडितों का सीएचसी सिहोरा, पीएचसी मझगवां में चल रहा इलाज, सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में डटा
सिहोरा
सिहोरा विकासखंड की ग्राम पंचायत भंडरा में डायरिया फैलने से चार दिनों में एक महिला सहित बालक की मौत हो गई है। डायरिया की चपेट में आए दस ग्रामीणों को सीएचसी सिहोरा और पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डायरिया से दो मौतंे और दस के बीमार होने की खबर लगते ही सीएमएचओ के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव मंे डटा है। डायरिया फैलने का कारण नल-जल योजना की पाइप लाइन में नालियांे का गंदा पानी मिलना बताया जा रहा है। देर षाम दीपक सक्सेना भंडरा गांव के आदिवासी मोहल्ले पहुंचे। उन्होंने सीएमएचओ से पूरे मामले की जानकारी ली, साथ ही
ग्राम पंचायत भंडरा के वार्ड नंबर 7 आदिवासी मोहल्ला निवासी चंदा कोल (50) और षिवम कोल (22 माह) को बुधवार दोपहर अचानक उल्टी-दस्त होने लगे। दो तीन उल्टी दस्त होने के बाद उनकी हालत बिगडने लगी। देर षाम दोनांे ने दम तोड दिया। अगले दिन मोहल्ले के सोना कोल (50), दो अन्य की लगातार उल्टी-दस्त होने से हालत बिगडने लगी। स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव पहुंचा और पीडितों को सीएचसी सिहोरा इलाज के लिए रैफर किया।
विधायक ने किया कलेक्टर को फोन
भंडरा गांव में डायरिया की चपेट में आकर दो लोगों की मौत, दस से अधिक लोगांे के चपेट में आने की जानकारी सिहोरा विधायक संतोष बरकडे को मिली। विधायक ने तत्काल कलेक्टर को फोन पर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद सीएमएचओ संजय मिश्रा भंडरा गांव पहंुचे। डायरिया से पीडित ग्रामीणों की जानकारी ली और उन्हें तत्काल सिहोरा और मझगवां अस्ताल रैफर किया।
इनका चल रहा अस्पताल में इलाज
महेष कोल (32), किरण कोल (23), रामलोचल कोल (26), भूरी बाई कोल, सुहानी कोल, कबूरा कोल, मीरा बाई कोल, राजकुमारी कोल, मुन्नी बाई, गिरजा बाई को सीएचसी सिहोरा और पीएचसी मझगवां रैफर किया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इनका कहना
सिहोरा ब्लाॅक के भंडरा गांव में डायरिया से महिला और बालक की मौत हो गई है। वहीं करीब दस पीडितों का सीएचसी सिहोरा और पीएचसी मझगवां में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक तौर पर डायरिया का कारण जल-जल योजना की पाइप लाइन में नालियांे का गंदा पानी मिलना सामने आया है।
संजय मिश्रा, सीएमएचओ जबलपुर

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418