

ओपन कैप में रखे लावारिस त्रिपाल की मची लूट
गोसलपुर ओपन कैप का मामला: विपणन संघ के अधिकारी बेफिक्र
सिहोरा
गोसलपुर थाने के पीछे स्थित मध्य प्रदेश राज्य विपणन विभाग के तहत संचालित ओपन कैप जो की लगभग दस एकड़ भूमि पर बना हुआ है जहां पर शासन द्वारा पूर्व में धान एवं गेहूं का भंडारण किया जाता था, वर्तमान में तीन सालों से ओपन कैप में धान गेहूं का भंडारण न होने के कारण यहां पर रखे लाखांे के त्रिपाल नीलामी के लिए विपणन विभाग के द्वारा रखे गए थे और नीलामी की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही थी, परंतु देख रेख के अभाव में ओपन कैप में दिन में कोई चपरासी न होने के कारण पिछले एक सप्ताह से क्षेत्रीय लोगों द्वारा ओपन कैप में रखे लाखांे के त्रिपाल लुट गए और विपणन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बेफिक्र बने हुए हैं।
बोर का सबमर्सिबल पंप भी चोरी
भले ही औपन कैप मे सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ तार फैसिंग है और लोहे का गेट लगा है, परंतु लोगांे ने तार फैसिंग तोडकर यहां रखे त्रिपाल ले गये। अब सवाल यह उठता है की जब यहां पर कई लाख के त्रिपाल रखे हुए थे तो विवणन विभाग ने सुरक्षाकर्मी यहां जो पूर्व में तैनात थे उन्हें क्यों हटा लिया गया। बताया जाता है की यहां पर स्थित बोर से सबमर्सिबल पंप भी चोरी हो गया है लोगांे ने इस दिशा मे ंजिला विपणन अधिकारी से ध्यान देने की मांग की है।
इनका कहना
मुझे आपसे जानकारी मिली की गोसलपुर औपन कैप से त्रिपाल चोरी जा रहे हे में इसकी जानकारी लेता हूं।
विवेक तिवारी, डीएमओ जबलपुर

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418