Friday

14-03-2025 Vol 19

भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तहसील का गठन


बिलासपुर। सरस्वती शिशु मंदिर, अशोकनगर बिरकोना रोड में भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला बिलासपुर तहसील की गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तहसील अध्यक्ष के रूप में रमेश कुमार गुप्ता (बिजौर) और मंत्री के रूप में लतेल राम साहू (बिरकोना) का चयन किया गया। समिति के अन्य सदस्यों का चयन अध्यक्ष और मंत्री द्वारा किया जाएगा।

निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला कार्यकारी मंत्री राम सुशील पांडेय और कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजू सिंह उपस्थित रहे। साथ ही, जिला कोषाध्यक्ष एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य माधव सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय यादव, राजस्व प्रमुख लक्ष्मी सिन्हा, पहारू राम साहू, मनाराम साहू, गोपीराम पटेल, रोहित पटेल, कार्तिक राम पटेल, पुनाराम साहू, खगेश साहू, धनसाय केवट, और देवांगन जी भी उपस्थित थे।

Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>