

बिलासपुर।तारबाहर थाना क्षेत्र में शेख शाहिद नामक युवक ने अपनी कार से जानबूझकर एक गाय के बछड़े को कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के विरोध में आज सभी हिंदू संगठनों के लोग तारबाहर थाना पहुंचे और थाने का घेराव किया। उन्होंने तत्काल युवक की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद संगठनों ने जिला कलेक्टर का भी घेराव किया और जल्द से जल्द न्याय की मांग की। यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो सभी गौ सेवकों ने कलेक्टर परिसर के सामने भूख हड़ताल करने का फैसला लिया है।
प्रदर्शनकारियों ने शासन से मांग की है कि गौ हत्यारे की दुकान और मकान पर बुलडोजर चलाया जाए। सभी संगठनों ने एकजुट होकर इस घटना की कड़ी निंदा की और न्याय की मांग की है।

मोबाइल – 9425545763