

बिलासपुर । देवरीखुर्द के वार्ड क्र.42 चंद्र शेखर आजाद नगर में सीवरेज के गंदे पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। मुख्य सड़क पर स्थित छाया लाण्ड्री के सामने दो साल से टूटी हुई सीवरेज पाइप को बदलने के लिए निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। निगम की गाड़ी रोजाना मेन रोड के होल से पानी को पाइप से खींचकर दूसरे होल में फेंकने का काम करती है, लेकिन यह अस्थायी समाधान केवल समस्या को टालने का प्रयास है।
मोहल्ले में सीवरेज पाइप टूट जाने के कारण पानी का बहाव रुक गया है, जिससे आदर्श नगर फेस 2 की गली नं. 2 में स्थित चेम्बर से ओवरफ्लो होकर पानी जगजीत सिंह के घर के चारों ओर तालाब जैसा दृश्य उत्पन्न कर रहा है। गंदे पानी की दुर्गंध से पूरा मोहल्ला त्रस्त है। इसके अलावा, ओवरफ्लो हो रहे चेम्बर के पास से पीने के पानी की पाइप भी गुजरती है, जिससे सीवरेज का पानी पीने के पानी में मिलकर गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न कर रहा है।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि वार्ड पार्षद इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। निगम के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। मोहल्ले में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है और लोग अस्वस्थ हो रहे हैं।मोहल्ले के निवासियों ने नगर निगम आयुक्त से निवेदन किया है कि वे इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई करें और वार्ड क्र.42 के आदर्श नगर फेस 2 के निवासियों को इस संकट से मुक्ति दिलाएं। अगर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो पूरी कॉलोनी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकती है।

मोबाइल – 9425545763