

पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे सफाई कर्मी बिगड़े हालात, चौराहों पर लगे कचरे के ढेर
कचरे से उठती बदबू से लोग हलाकान, महामारी फैलने का मंडराया खतरा
सिहोरा
वेतन सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद सिहोरा के कर्मचारियों की हड़ताल लगातार पांचवें दिन जारी रही। सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से सिहोरा के 18 वार्डों में हालत बिगड़ने लगे। चौराहा चौराहा और सड़कों पर कचरो के ढेर के साथ नालियों में कचरा भरने से गंदा पानी सड़कों पर जमा होने लगा। उमस और तेज गर्मी के बीच कचरे से उठती दुर्गंध के कारण महामारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है। वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधि इतने गंभीर मामले को लेकर उदासीन बने हैं। आम जनता को हो रही परेशानी से उनके जैसे कोई सरोकार ही नहीं है।
इन क्षेत्रों में हालत सबसे ज्यादा खराब
नगर पालिका के वार्ड क्रमांक एक मनसकरा, वार्ड नंबर 2 ज्वालामुखी के पास, वार्ड क्रमांक 11 नई कन्या शाला के सामने, वार्ड क्रमांक 10 तहसील रोड, वार्ड क्रमांक 8 अद्धुपुरा, नई कन्या शाला के सामने, रेस्ट हाउस के पीछे के अलावा खितौला के वार्ड क्रमांक 18 सकरी मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 14 मंडी रोड में जगह-जगह सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हैं।
कचरे से फटी पड़ी नालियां, सड़क पर गंदा पानी
खितौला के वार्ड क्रमांक 12, 13, 14, 15, 16, 17 में करीब 5 दिन नालियों की साफ सफाई नहीं होने से वह कचरे से अटी पड़ी है जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों में बह रहा है। गंदा पानी सड़कों पर बहाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सफाई कर्मियों ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
वहीं हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मियों ने नगर पालिका प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब तक उनकी समय पर वेतन सहित अन्य मांगें नहीं मानी जाती तब तक वे हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418