

रीवा इतवारी ट्रेन का सिहोरा स्टेशन में हो स्टॉपेज, ब्रिज का काम जल्द हो पूर्ण
भाजपा पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित सांसद को सौपा ज्ञापन
सिहोरा
नवनिर्वाचित सांसद के प्रथम सिहोरा आगमन पर भारतीय जनता पार्टी सिहोरा ग्रामीण के पदाधिकारी ने सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज और ओवरब्रिज के जल्द से जल्द निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा।
पूर्व जिला महामंत्री अरुण जैन के नेतृत्व में सौंप गए ज्ञापन में नव निर्वाचित सांसद आशीष दुबे को बताया कि सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन में रीवा इतवारी ट्रेन जो कि प्रत्येक दिवस अप एवं डाउन का स्टॉपेज हो, शहडोल से होकर नागपुर की ओर चलने वाली ट्रेन का स्टॉपेज भी सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन में नहीं है। जबलपुर हरिद्वार एक्सप्रेस जो की सिहोरा से होकर गुजरती है जिसका पूर्व में यहां स्टॉपेज था कोरोना के समय ट्रेन को बंद कर दिया गया था किंतु चालू होने के बाद इसका स्टॉपेज फिर किया जाए, नेशनल हाईवे 30 जो की पूर्व में एनएच 7 था इसके अंतर्गत आने वाले बरनु तिराहा जूनवानी मंडी रोड पर ब्रिज निर्माण पुलिया के कार्य आज तक प्रारंभ नहीं किया गया जबकि इसका अनेकों बार सर्वे हो चुका है। सिहोरा में केंद्रीय विद्यालय की मांग लंबे समय से की जा रही थी जिसका प्रस्ताव विधान को भेजा जा चुका है कि तू इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। ज्ञापन सौंपते समय जिला महामंत्री राजेश दहिया, विधानसभा प्रभारी अनुपम सराफ, शिशिर पांडे विनय जैन नीरज पांडे सत्य प्रकाश खरे रत्नेश दुबे अनिल जैन दीपक दत्त दुबे सोनू मिश्रा राकेश गुप्ता आनंद प्रकाश जैन बसंत चौरसिया सतीश पटेल के साथ बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी जबलपुर जिला ग्रामीण के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418