

विधायक और सांसद से सिहोरा वासी पूछते है – अब जिला सिहोरा कब?
सिहोरा
पहले विधानसभा चुनाव और उसके बाद केंद्र सरकार में सांसद को भारी मतों से समर्थन देने वाली सिहोरा की जनता अब भाजपा से पूछ रही है कि अब जिला सिहोरा कब ?
विदित हो कि सिहोरा को जिला बनाने की प्रक्रिया वैसे तो वर्ष 2003 में पूर्ण कर ली गई थी जब तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने सिहोरा को जिला बनाने की संपूर्ण विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर ली थी ।परंतु इससे पहले की सिहोरा जिला अस्तित्व में आता सरकार 2004 में सरकार बदली और तब से अब तक सिहोरा जिला बनने के लिए तरसता रहा ।जब तब सिहोरा वासी इस मांग को उठाते रहे पर सरकारों ने कभी सिहोरा की इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया। विगत वर्ष 2021 में सिहोरा के कुछ जागरूक लोगों ने लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के नाम से एक संगठन बनाया और इसके बैनर तले प्रत्येक रविवार को धरना प्रदर्शन करते हुए सिहोरा को जिला बनाने का आंदोलन शुरू किया ।जैसे-जैसे 2023 का विधानसभा चुनाव निकट आया वैसे-वैसे सिहोरा जिला का आंदोलन जन आंदोलन बन गया। कांग्रेस ने इसे अपना विधानसभा चुनाव का जहां मुख्य मुद्दा बनाया वहीं भाजपा जो पहले इस मुद्दे से दूरी बनाए रखे थी उसने विधानसभा चुनाव के पूर्व सिहोरा को जिला बनाने की सार्वजनिक घोषणाएं की ।भाजपा के स्टार प्रचारको प्रहलाद पटेल ,स्मृति ईरानी और शिवराज सिंह चौहान ने सिहोरा को जिला बनाने का आश्वासन देकर सिहोरावासियों से भाजपा के लिए वोट मांगा ।परिणाम यह हुआ कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक तरफा जीत हासिल हुई और उसके ठीक कुछ महीनो बाद सांसद के चुनाव में भी भाजपा ने एक तरफा जीत हासिल की ।अब जबकि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार सत्तारूढ़ हो चुकी है सिहोरा वासी आशा भरी नजरों से अपने राज्य और केंद्र सरकार के साथ-साथ अपने विधायक और सांसद की ओर देख रहे हैं कि वे सिहोरा जिला के मुद्दे पर क्या करते हैं? आज सिहोरा में सांसद का चुनाव जीतने वाले आशीष गोटिया द्वारा धन्यवाद रैली निकाली जा रही है उनके साथ सिहोरा के विधायक संतोष बरकड़े सहित समस्त भाजपाई भी रैली में शामिल होंगे। आज समस्त सिहोरा वासियों की नजरे होगी कि अब जबकि समस्त जिम्मेदार लोग एक साथ हैं वे सिहोरा वासियों से सिहोरा जिला के मुद्दे पर अपने क्या विचार रखते हैं ।वैसे तो प्रत्येक सिहोरा वासी अपने इन दोनो नेताओ से पूंछ रहा है अब जिला सिहोरा कब?

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418