

भू माफियों पर कार्यवाही, एसडीएम तहसीलदार ने दर्ज किया मामला, नपा ने लगाई रोक
खबर का असर- सरकारी जमीन पर हो रही प्लाटिंग पर कार्यवाही, दर्ज हुआ मामला, नगर पालिका ने लगाई रोक
तहसीलदार, एसडीएम ने दर्ज किया प्रकरण

सिहोरा
भू माफिया के बुलंद हौसलों ने सिहोरा तहसील के सरकारी नाला ( बाहय नाला) को ही अपना शिकार बना लिया था, और नाले को मिट्टी से समतल कर उसमें अब मुरुम डालकर प्लाटिंग की तैयारियां चल रही थी। जिसकी शिकायत के बाद weenews द्वारा प्राथमिकता से खबर को प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया था। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा सहित अवैध प्लाटिंग का मामला दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
आपको जानकारी के लिए बता दे मौजा सिहोरा, प.ह.नं. 104 तहसील सिहोरा, जिला जबलपुर स्थित खसरा नं 1551/1 रकवा 1.1810 हैक्टेयर, 1551/3 रकवा 1.1690 हैक्टेयर, व 1551/5 रकवा 0.1210 हैक्टेयर एवं मौजा खितौला प.ह.न. 106 तहसील सिहोरा जिला जबलपुर स्थित खसरा नं. 48/1 रकवा 0.6070 हैक्टेयर( भूजल),48/3 खसरा 0.8090 हैक्टेयर सरहदी नाला शासकीय भूजल की भूमि (बाह्य नाला) ज्वालामुखी के नीचे नई कन्या शाला बरझा रोड पर बाह्य नाला को मिट्टी से समतल कर नाला के वास्तवितक स्वरूप राजस्व नक्शा में पूर्ण रूप से परिवर्तित कर शासकीय नाला ( बाह्य नाला) पर धड़ल्ले से दिन दहाड़े मुरूम डालकर प्लाटिंग की जा रही थी। एवं भू माफिया शासकीय नाला पर प्लाटिंग करके बेचने के फिराक में थे।
खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आए प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मामले को गंभीरता से लेकर सरकारी नाले पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया है। तो वहीं नगर पालिका सिहोरा द्वारा सरकारी नाले पर हो रही प्लाटिंग पर नोटिस जारी कर तत्काल रोक लगा दी है। ।
तहसीलदार एवं एसडीएम ने दर्ज किया मामला
सरकारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग की खबर लगते ही हरकत में आये एसडीएम तहसीलदार ने तत्काल मौका निरीक्षण करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग सहित कब्जा होना पाया था। तहसीलदार शशांक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि भू माफियों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है तो वहीं एसडीएम रूपेश सिंघई ने भू माफिया पर अवैध प्लाटिंग का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418