

मुरम खदान में पुलिस कार्यवाई के खिलाफ उतरे भाजपा नेता
विधायक संतोष बरकड़े के साथ नेताओं ने थाना प्रभारी खितौला के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

सिहोरा
शनिवार को आधी रात के बाद खितौला पुलिस थाना प्रभारी द्वारा कॉलेज के पीछे बायपास रोड में चल रही मुरम की खदान में की गई दबिश कार्यवाही में खदान में खड़ी पोकलेन की जब्ती में जोर जबरदस्ती करने और इसका विरोध करने पर भारतीय जनता पार्टी सिहोरा मंडल अध्यक्ष के अभद्रता करने के खिलाफ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी सिहोरा विधानसभा के पार्टी नेता पदाधिकारी ने जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में खितौला पुलिस थाने की थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े पूर्व विधायक दिलीप दुबे की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को दिया गया इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी अनुपम सराफ के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे ज्ञापन में बताया गया खितौला पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संगीता सिंह ने रविवार को 2 बजे कथित मुरम खदान में दबिश दी दबिश के दौरान खितौला पुलिस थाने का बल मौजूद था दबिश में थाना प्रभारी ने खदान में खड़ी पोकलेन को निशाना बनाकर उसकी जब्ती कार्यवाही पहले की पुलिस कार्यवाही का जब भाजपा मंडल अध्यक्ष ने विरोध किया तो थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता कर चल रही मुरम खदान के स्वीकृति पत्र दिखाने की
धोस दी इस पर खदान के प्रबंध संचालक रिंकू केशवानी ने सुबह खदान की स्वीकृति पत्र रविवार की सुबह प्रस्तुत करने का निवेदन किया तो थाना प्रभारी एकदम भड़क उठी और उनके निर्देश पर खितौला थाने के सहायक उप निरीक्षक बुद्ध सिंह ने पोकलेन ऑपरेटर के साथ मारपीट शुरू कर दी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने थाना प्रभारी की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा नेताओं के रौद्र रूप देख थाना प्रभारी से सहम गई और बिना कोई कार्रवाई के वापस चली गई
इनका कहना है
शनिवार की देर रात रविवार को तड़के खितौला पुलिस थाने द्वारा थाना अंतर्गत क्षेत्र में चल रही मुरम खदान में की गई दबिश कार्यवाही पुलिस एक्ट के पालन में थी एक्ट के मुताबिक यदि पुलिस को किसी स्थान में अवैध कार्य की जानकारी संज्ञान में आती है तो संबंधित पुलिस थाना दबिश की कार्यवाही कर सच्चाई जान सकता है।
पारुल शर्मा एसडीओपी सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418