Friday

14-03-2025 Vol 19

किसने तोड़ा सिहोरा का दिल, सेल्फी प्वांइट बना असमाजिक तत्वों का अड्डा


किसने तोड़ा सिहोरा का दिल, सेल्फी प्वांइट बना असमाजिक तत्वों का अड्डा


सिहोरा

सिहोरा के हद्य स्थल नगर की शोभा बढ़ाने बना सिहोरा का सेल्फी प्वांइट ,आई लव सिहोरा, को असमाजिक तत्वों ने अपना अड्डा बना लिया है। और आलम यह है। कि उस सेल्फी प्वाइंट को भी क्षतिग्रस्त कर शरारती तत्वों द्वारा तोड दिया गया।
पार्किग जोन बना सेल्फी प्वांइट
नगर की शोभा बढ़ाने बनाया गया सेल्फी प्वाइंट पार्किग प्वाइंट बनकर रह गया है। गणमान्य नागरिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिहोरा स्टेट बैंक के सामने सेल्फी प्वांइट होने से बैंक में आने जाने वाले लोग अपने वाहनों को उसी सेल्फी प्वाइंट की जगह पर अपने वाहनों को खड़ा कर देते है। और इन सब पर लगाम लगाने वाला कोई धनीधोरी नहीं है।
नहीं होती साफ सफाई ना देखरेख
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में बने संल्फी प्वाइंट पर ना ही साफ सफाई पर नगर पालिका द्वारा ध्यान दिया जाता हैं और ना ही किसी प्रकार की देखरेख की जाती है। और वहां पर शरारती तत्वों का जमघड़ रात्रि होते ही लग जाता है। और इन शरारती तत्वों के द्वारा ही आसपास गंदगी फैलाई जाती है। और सेल्फी प्वांइट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है।
असमाजिक तत्वों का बना अड्डा
सूत्रों की माने को नगर के सेल्फी प्वाइंट में इन दिनों असमाजिक तत्वों का रात्रि होते ही जमघड़ लग जाता है। और इन असमाजिक तत्वों के द्वारा यहां बैठकर ही शराबखोरी भी की जाती हैं।
साफ सफाई के साथ दुरूस्त कराने की मांग
नगर के गणमान्य जनों ने नगर पालिका परिषद् सिहोरा से मांग की है। कि नगर की शोभा बढ़ाने बनाए गए सेल्फी प्वांइट की ओर ध्यान देकर साफ सफाई के साथ उसे दुरूस्थ कराने का कार्य कराया जाए,
क्या कहते है। जिम्मेदार
शरारती तत्चों के उपर एफआईआर कराकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एवं थाना प्रभारी से बात कर पुलिस गश्त कराई जाएगी।
जय श्री चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सिहोरा।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418