


मल्हार। भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ़ परिमंडल रायपुर के डाक निर्देशक दिनेश कुमार मिस्त्री के हाथों नगर पंचायत मल्हार के पोस्ट मास्टर राजेश पांडेय सर्वाधिक खाता खोलने हेतु बिलासपुर संभाग में तृतीय स्थान पर रहे इस कार्यक्रम के बारे में पांडेय ने जानकारी दिया कि बिलासपुर डाक संभाग में वित्तीय वर्ष 2023 – 2024 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मयोगियों का सम्मान समारोह संभागीय कार्यालय में आयोजित किया गया था । जिनमे संभागीय डाक अधिक्षक के बिलासपुर विनय प्रसाद सीपीसी प्रमुख के पी देवांगन मुख्य डाकघर के प्रधान डाकपाल दीपक कुमार राही उप संभागीय निरीक्षकों में पारूल श्रीवास्तव , पंकज मिश्रा , परमेश्वर कुर्रे , रवि साहू , बृजनंदन सिंह , निखिल गोपाल , अनूप गुप्ता के साथ ओपी गुप्ता , राजेंद्र अड़पवार , रजनीश गुप्ता , जागेश्वर कांछी , शिवम पांडेय , अमरनाथ पटेल , देवेंद्र पर राजा महिलांगे के साथ मस्तूरी के उप डाकपाल नवनीत मिरी , अमित घृतलहरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे ज्ञात हो कि पांडेय ने इस वर्ष 339 खाता डाकघर मल्हार में खोला है । इसके लिए उनको प्रमाण पत्र , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके पूर्व अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने एवं रचनात्मक कार्यों के लिए पांडेय को कई विभाग संस्था समिति व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है कार्यक्रम का सफल संचालन निवेदिता शुक्ला ने किया आभार प्रदर्शन अधीक्षक बिलासपुर संभाग विनय प्रसाद ने किया ।