

बडी खबर…. गोसलपुर में हुई लूट, दिन दहाड़ें चली गोली

सिहोरा
आज दोपहर लगभग 3 बजे गोसपुर थाना के पास दिन दहाडे अज्ञात बदमाशों ने नायरा पेट्रोल पंप के कमर््चारी के साथ लूट के बाद गोली मार दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायरा पेट्रोल पंप का कर्मचारी सत्यम रजक पंप के सवा लाख रू लेकर बैंक जमा करने जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घायल सत्यम रजक को तत्काल शासकीय अस्पताल गोसलपुर से जबलपुर रेफर कर दिया गया हैं। जहां मेडिकल कॉलेज जबलपुर में घायल का इलाज जारी है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418