


निर्वाचन व्यय से संबंधित सभी रिकॉर्ड अपडेट रखने के दिए निर्देश
बिलासपुर। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीकांत नामदेव (आई.आर.एस.) ने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय के निगरानी हेतु गठित विभिन्न समितियों की मुंगेली में बैठक ली। जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार में किए जाने खर्चे की निगरानी सतर्कता से करें। निर्वाचन व्यय से संबंधित सभी रिकॉर्ड अद्यतन रखें। वीएसटी दल रैली, जुलूस, सभा आदि का सावधानीपूर्वक वीडियो रिकॉर्ड करते हुए खर्च की गणना के लिए वीवीटी दल को प्रस्तुत करें। ताकि वीवीटी दल प्रचार-प्रसार के दौरान उपयोग किए जाने वाले सामग्रियों का बारीकी से अवलोकन करते हुए निर्धारित व्यय की राशि संबंधित अभ्यर्थी के खाते में जोड़ सके।
व्यय प्रेक्षक श्री नामदेव ने पैड न्यूज, राजनीतिक विज्ञापन, सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोस्टर, बैनर में प्रकाशक और मुद्रक का नाम जरूर मुद्रण होना चाहिए। आबकारी विभाग अवैध शराब की शिकायत मिलने पर कार्यवाही करें। निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के अनुरूप प्रतिदिन समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत होना चाहिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी अधिकारी अपनी भूमिका को समझे और निर्वाचन आयोग के नियमो का पालन करते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।