

पोड़ा बचैया सड़क निर्माण के दौरान करंट से ड्रायवर की मौत , हेल्पर घायल

सिहोरा
ग्राम पंचायत पोड़ा से बचैया के बीच चल रहे सड़क निर्माण के दौरान ड्रायवर की करंट लगने से मौत हो गई वहीं करंट की चपेट में बुरी तरह झुलसे हेल्पर को सिहोरा सरकारी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी ठेका कंपनी मैहर कंट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण का कार्य पोड़ा से बचैया के बीच किया जा रहा है। जिसमें मुरुम के ऊपर पानी डालने का कार्य टेंकर के द्वारा कराया जा रहा था। तभी पानी डालने के दौरान निर्माणाधीन सड़क के ऊपर गई बिजली के तार की चपेट में आने से हिवराकला थाना चौरई छिदवाडा निवासी मुकेश विश्कर्मा पिता किशन लाल विश्वकर्मा उम्र 44 वर्ष चपेट में आ गया जिसकी मौके पर मौत हो गई वहीं हेल्पर अमृतलाल बैगा को सिहोरा सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया।
संजय शुक्ला ने ठेके पर लिया था वाहन
वाहन मालिक प्रिस बेदी ने बताया कि ठेकेदार संजय शुक्ला द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लिए ठेके पर वाहन लिया गया था। और टंेकर से पानी डालने के दौरान यह हादसा हुआ है। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हेल्पर घायल है जिसका उपचार जारी है।
पल्ला झाड़ते रहे जिम्मेदार
घटना के संबंध में जब मैहर कंट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार संजय शुक्ला से संपर्क किया गया तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कह दिया ही हमारे द्वारा वाहन ठेके पर लिये गये है। वहीं जबाब दे पाएंगे औऱ वाहन ठेकेदार प्रिंस बेदी से जब जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया मुझे घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है मैं बाहर हूँ। वाहन को संजय शुक्ला द्वारा ठेके पर लिया गया था।
मौत का जिम्मेदार कौन
वहीं नगर में चर्चा का विषय बना रहा कि ना ही रोड ठेकेदार और ना ही वाहन ठेकेदार द्वारा संतुष्टि भरा जबाब दिया जा रहा हैं। तो आखिर किसकी लापरवाही से ड्राइवर की मौत हो गई। और जिम्मेदार सामने आने से लगातार कतराते नज़र आये। और किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता की बात सामने नहीं आई है। खबर लिखे जाने तक पोस्टर्माटम जारी था। मौके पर मृतक के परिजन मौजूद रहे। वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418