Friday

14-03-2025 Vol 19

ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनें स्ट्रॉग रूम में बंद


ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनें स्ट्रॉग रूम में बंद

(स्ट्रॉग रूम को आज शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे सील करने के बाद इसके चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई)

जबलपुर

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हुये कल शुक्रवार 19 अप्रैल को हुये मतदान में इस्तेमाल की गई ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में विधानसभावार बने स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है।
मतदान सामग्री की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्ट्रॉग रूम को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री प्रांजल यादव तथा उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सील किया गया । इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना, जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। स्ट्रॉग रूम को निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों, उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में 4 जून को मतगणना प्रारंभ होने के पहले खोला जायेगा । स्ट्रॉग रूम को आज शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे सील करने के बाद इसके चारों ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्रॉग रूम के मुख्य द्वार पर केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा जगह-जगह लगे सीसीटीव्ही कैमरे से भी स्ट्रांगरूम की निगरानी की जा रही है।

ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित रखने के बाद ऐसे सभी मतदान केन्द्रों के अभिलेखों की संवीक्षा की गई जहां औसत से 15 प्रतिशत अधिक या कम मतदान हुआ है अथवा जहां मतदान को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई थी। संवीक्षा में निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना , आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा उम्मीदवार एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता मौजूद थे।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418