


बिलासपुर। लोकसभा चुनाव संबंधी निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग के लिए न्यू कंपोजिट बिल्डिंग स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में अलग से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि नव स्थापित कंट्रोल रूम का लैंडलाइन दूरभाष नंबर 07752 – 222877 है । यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर भी शिकायत अथवा सूचना दर्ज कराई जा सकती है।