


बिलासपुर। बिलासपुर संसदीय चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस ऑब्ज़र्वर राहुल देव सिंह ने शुक्रवार को कोनी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का सूक्ष्मता से जायज़ा लिया। उन्होंने एसएसटी पॉइन्ट सरकण्डा व कोनी का भी निरीक्षण किया और उनके कामकाज की जानकारी ली। टीम द्वारा संधारित रजिस्टर की जांच की गई । उन्होंने सभी संबंधित कर्मचारियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए ।