


बिलासपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीनों प्रेक्षक बिलासपुर पहुंच चुके हैं। आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री अभय ए महाजन, व्यय प्रेक्षक के रूप में वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी श्री श्रीकांत नामदेव और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री राहुल देव सिंह की पुलिस प्रेक्षक के तौर पर नियुक्तियां की गई हैं। तीनों प्रेक्षक यहां न्यू सर्किट हाउस में ठहरे हैं। उन्होंने आम जनता से लोकसभा चुनाव संबंधी जानकारी, सूचना और शिकायतों के लिए मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है । जिसके अनुसार सामान्य प्रेक्षक श्री महाजन का मोबाइल नंबर (7647046169), व्यय प्रेक्षक श्री नामदेव का मोबाइल नंबर (7647046072)और पुलिस प्रेक्षक श्री राहुल देव सिंह का मोबाइल नंबर (7647046121) है। कोई भी व्यक्ति, प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल चुनाव संबंधी जानकारी के लिए उक्त नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। तीनों प्रेक्षक प्रतिदिन सर्किट हाउस में प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों, एवं आम जनता से मुलाकात के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। सर्किट हाउस के बैठक कक्ष में शाम 4.30 से 5.30 बजे तक इसके लिए समय निर्धारित किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री महाजन को उनके निर्धारित मेल आईडी observerg3@gmail.com पर भी कोई सूचना या शिकायत दी जा सकती है।