

कलेक्टर की सजगता और एस.पी की सक्रियता से निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

लगभग 11 लाख 39 हजार मतदाताओं ने लोकतंत्र के भाल पर लगाया तिलक
(जबलपुर जिले में लगभग 60.07 प्रतिशत मतदान का अनुमान)
जबलपुर
लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 18 लाख 96 हजार 346 मतदाताओं में से 11 लाख 39 हजार 135 मतदाताओं ने लोकतंत्र में आस्था व्यक्त करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान प्रारंभ में धीमा रहा लेकिन इसके बाद सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक इसमें तेजी आई। यही हाल शाम को भी रहा जब 4 से 6 बजे तक मतदान केन्द्रों में लाइन लग गई। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के कई नजारों ने हमारी आस्था को और मजबूत कर दिया था। जब बुजुर्गों ने पूरे हौसलों के साथ मतदान किया। हर केन्द्र में सुरक्षा के बेहतर उपाय किए गए थे, वहीं कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी कैमरों की मदद से सैकड़ों केन्द्रों पर कड़ी नजर रखी गई। वहीं रात लगभग 9 बजे से मतदान दलों का कृषि विवि लौटना शुरू हो चुका था।
विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत
पाटन- 59.10 प्रतिशत
बरगी- 62.85 प्रतिशत
पूर्व- 53.75 प्रतिशत
उत्तर-मध्य- 58.12 प्रतिशत
केन्ट- 59.10 प्रतिशत
पश्चिम-59.67 प्रतिशत
पनागर- 62.77 प्रतिशत
सिहोरा- 65.00 प्रतिशत
पिछले मतदान पर एक नजर
वर्ष 2004 में 43.83 प्रतिशत हुआ था मतदान
वर्ष 2009 में 58.55 प्रतिशत हुआ था मतदान
वर्ष 2019 में 69.43 प्रतिशत हुआ था मतदान
खड़ी ही रह गई एयर एम्बुलेंस
मतदान के लिए डुमना एयरपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस तैनात की गई थी। इसमें चिकित्सकों का दल भी पूरे समय तैनात रहा, लेकिन सौभाग्य से ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई जिससे इसकी जरूरत पड़े। शाम को जब मतदान समाप्त हुआ तो यह एयर एम्बुलेंस वापस लौट गई। वहीं बालाघाट में भी एक हेलीकॉप्टर को तैनात करके रखा गया था।
महँगा पड़ा फोटो वायरल करना
मतदान केन्द्र क्रमांक 173, विधानसभा क्रमांक 101 पनागर के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार, चार्जमेन व्हीकल फैक्ट्री को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने निलंबित कर दिया। बताया गया कि रतन कुमार द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल से वॉट्सअप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट किए गए थे। शिकायत प्राप्त होने पर जाँच कराई गई और सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया द्वारा मोबाइल फोन ज़ब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की गई। चूँकि मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग वर्जित था। इसलिए नियम का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।
8 बजकर 55 मिनट पर लौटा पहला दल, स्वागत
मतदान कराकर पहला दल कृषि विवि में रात 8 बजकर 55 मिनट पर पहुँचा। यह दल था पूर्व विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक-194 भगवानदास शर्मा प्राथमिक शाला शीतलामाई का। दल की पीठासीन अधिकारी अन्विता सिंह, सुमन दुबे, देव प्रकाश और आशा राम झारिया का तहसीलदार दीपक पटेल ने स्वागत किया यहाँ कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह संह भी मौजूद रहे। इसके साथ ही अन्य दलों का आगमन भी होने लगा था, जो सामग्री जमाकर घरों को लौटने भी लगे थे।
कलेक्टर ने मतदान कर्मियों को बधाई दी और प्रशंसा पत्र दिया
लोकसभा चुनाव के लिये मतदान कराकर सामग्री वापस करने पहुँचे मतदान कर्मियों से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भेंट की । इस दौरान मतदान कर्मियों ने श्री सक्सेना से अपने अनुभव साझा किये । कलेक्टर ने मतदान कर्मियों को सफल एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पर बधाई दी तथा प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये ।
शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर कलेक्टर ने जताया जिलावासियों का आभार
लोकसभा के चुनाव के लिये जिले में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मतदाताओं, नागरिकों, चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों तथा सुरक्षा कर्मियों का आभार जताया है । श्री सक्सेना ने समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों तथा राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से मिले सहयोग के लिए भी उनका आभार माना है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418