

ट्रक में आग लगी; कलेक्टर बोले- EVM नहीं, पानी की बोतलें भरी थी

जबलपुर
नगर में आए ट्रक में गुरुवार सुबह 9.30 बजे आग लग गई। घटना कृषि विश्वविद्यालय के पास की है। समय रहते फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझा दी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। किसी शरारती द्वारा भ्रामक समाचार वायरल किया गया वस्तुस्थिति यह है कि ट्रक क्रमांक UP-65 DT3924 नगरनिगम जबलपुर द्वारा पानी की बोतल लाने के लिये अनुबंधित किया गया है. रात्रि में पानी की बोतल उतारने के बाद ट्रक को साइड वाली सड़क पर ड्राइवर नरेश द्वारा पार्क किया गया था. सुबह लगभग 9.30 बजे किसी तकनीकी ख़ामी की वजह से ट्रक में आग लग गई . मौक़े पर मौजूद फ़ायर फाइटर द्वारा तत्काल आग को बुझा दिया गया है.
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इससे इनकार किया है। उनका कहना है कि ट्रक में पानी की बोतलें थीं। ट्रक में EVM का नहीं था EVM सुरक्षित हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418