

भू माफिया ने तोड़ दी एनएचएआई की रेलिंग

सिहोरा
इन दिनों सिहोरा में भू माफिया के हौसले इतने बुलंद है।कि एक भू माफिया ने दिन दहाड़े ही नेशनल हाइवे 30 पर लगी एनएचएआईं की रेलिंग जेसीबी से तोड़ दिया और तोड़कर उसे अपनी ही जमीन में मुरुम में दबा दिया।
यह है पूरा मामला
सिहोरा तहसील के नेशनल हाइवे 30 का है जहाँ गंजताल रोड पर एक भूमाफिया द्वारा नेशनल हाइवे के किनारे सुरक्षा की दृष्टि ने रैलिंग को अपनी जमीन पर मुरुम डालने के चक्कर मे जेसीबी से तोड़कर फेक दिया गया हैं। और उस सुरक्षा रैलिंग पर ही मुरूम डालकर दबा दिया गया है।

सुरक्षा के लिए लगाई गई थी रेलिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएचएआई द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिया के पास नाला के ऊपर रेलिंग लगाई गई थी। ताकि पुलिया में कोई वाहन अनियंत्रित होकर न गिर सके और कोई घटना दुर्घटना न हो सके । परंतु भू माफिया द्वारा सभी नियमों और सुरक्षा को दरकिनार करते हुए दबंगई दिखाकर एनएचए आईकि रेलिंग को तोड़कर फेक दिया गया।
नाला तक डाल दी मुरुम
सूत्रों की माने तो इसी भू माफिया द्वारा अपनी जमीन पर मुरुम डालकर पूराई का कार्य कराया गया है और आगे ही वहाँ पर एक तालाब भी बना है जिसमें बरसाती पानी एक नाला से होकर उस तालाब तक जाता है परन्तु भू माफिया द्वारा मनमानी करते हुए नाला तक मुरुम की पुराई कर दी गई।
मौके पर मुरुम में दबी पड़ी है एनएचएआई कि सुरक्षा रेलिंग
मौके पर ही जहाँ भूमाफिया द्वारा मुरुम डालकर पुराई कराई गई है। वही पीछे के तरफ एनएचएआई कि रेलिंग पड़ी हुई है। और उसे भू माफिया द्वारा वहीं फेंककर मुरुम में दबा दिया गया है।
एनएचएआई ने भेजा नोटिस होगी कठोर कार्यवाही
एनएचएआई के अधिकारी से जब इस संबंध में जानकारी जुटाई गई तो। पता चला कि एनएचएआई द्वारा सुरक्षा रैलिंग तोड़ने वाले भू माफिया को नोटिस जारी किया है। और 7 दिवस के समय पर उस सुरक्षा रैलिंग को पुनः स्थापित करने नोटिस के माध्यम से भूमाफिया को सूचित किया गया है। और 7 दिवस के अंदर अगर भूमाफिया द्वारा सुरक्षा रैंलिग को पुनः स्थापित नहीं कराया जाता है। तो एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
रैलिंग तोड़ने वाले व्यक्तियों को 7 दिवस में पुनः रैलिंग स्थापित करने नोटिस जारी किया गया है। और 7 दिवस कंे भीतर नोटिस की अव्हेलना करने पर एफआईआर दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
अमृतलाल साहू, प्रोजेक्ट डायरेक्ट्रर, एनएचएआई

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418