

नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे ने किया वार्डों में जन सम्पर्क

सिहोरा
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे ने गत दिवस जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के समर्थन में खितौला सिहोरा के अनेक वार्डों में जन सम्पर्क कर विकसित और मजबूत भारत के लिए प्रत्याशी आशीष दुबे को बोट देने की अपील की है। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रीता शुक्ला,जवाहर कोल, लीला सुप्पी बर्मन, बेबी विनय पाल, गौरादेवी विश्वकर्मा, अंकुश नामक,अजय बेटू शर्मा, शारदा बर्मन के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा मोर, जिया महामंत्री राजेश दाहिया, मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, अनुपम सराफ,विनय असाटी,विभोर जयसवाल,माधव मिश्रा,मीतू खत्री,मामा कुररिया, प्रशांत बाजपेयी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418