निजी नलकूप खनन पर रोक, फिर भी धडल्ले से दौड रहे नलकूप खनन वाहन
सिहोंरा
गत दिवस कलेक्टर जबलपुर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए निजी नकूप खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। परंतु इसके बाद भी नलकूप खनन करने वाले वाहनों पर किसी की लगाम नजर नहीं आ रही है। और दिन रात सिहोरा खितौला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धडल्ले से नलकूप खनन का कार्य तेजी से चल रहा है। और इस ओर किसी जिम्मेदार अधिािकरयों का ध्यान नहीं है।
रात्रि में हो रहे निजी नलकूप खनन
सूत्रों की माने तो निजी नलकूपों के खनन में कलेक्टर की रोक के बाद नया पैतरा निकाल कर अब दिन में नलकूप खनन करने वाले वाहन बोरिंग वाले स्थान पर जाकर खड़ी हो जाती है। और रात्रि में नलकूप खनन का कार्य धड़ल्ले से सिहोरा खितौला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है।
टीम बनाकर हो धरपकड़ की कार्यवाही
भीषण गर्मी को देखते हुए सिहोरा के जागरूक नागरिकांे ने प्रशासन से मांग की है कि नगर प्रशासन द्वारा टीम बनाकर सिहोरा खितौला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धडल्ले से दौड़ रहे नलकूप खनन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाए
क्या कहते हैं जिम्मेदार
थाना प्रभारी को आदेश दे दिया गया है कि यदि कहीं मशीन चलती पाई जाए तो कार्रवाई की जाए
पारुल शर्मा, एसडीओपी, सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418