

ईपीएफ का बड़ा फैसला
अब जिस दिन रिटायरमेंट, उसी दिन पेंशन पेमेंट ऑर्डर भी जारी

भोपाल
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारी के रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। ईपीएफओ द्वारा इसके लिए कार्यक्रम ‘ प्रयास’ शुरू किया गया है। इसके तहत ईपीएफ से जुड़े कर्मचारी (अंशदाता) जिस दिन रिटायर होंगे उन्हें इस महीने 30 तारीख या 31 तारीख को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) दे दिया जाएगा।
रिटायरमेंट के अगले दिन से ही उनकी पेंशन भी शुरू हो जाएगी।
ईपीएफओ रीजनल कमिश्नर -1 अमिताभ प्रकाश ने बताया कि मामले में ईपीएफओ द्वारा स्वयं पहल करके नियोक्ता और संबंधित कर्मचारियों से संपर्क साधा जाता है। जिस महीने कर्मचारी का रिटायरमेंट होना है उसी महीने उनके दावा प्रपत्र समेत सभी दस्तावेज तैयार कर लिए जाते हैं। यह फॉर्म और दस्तावेज मिलते ही ईपीएफओ दफ्तर में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पीपीओ तैयार कर लिया जाता है। इससे पहले तक इस काम में महीनों लग जाते थे।
इस साल 3 महीने में 80 पीपीओ जारी
रीजनल कमिश्नर ने बताया कि इस साल सिर्फ 3 महीने में ही 80 पीपीओ जारी किए गए हैं। अप्रैल में अभी तक 30 पीपीओ तैयार हो चुके हैं। कर्मचारियों को पीपीओ देने के लिए हर महीने की 30 या 31 तारीख को ईपीएफओ दफ्तर में या अन्य किसी स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418