
दिनेश यादव ने 23 लाख 65 हजार 856 रूपये तो आशीष दुबे ने अभी तक 22 लाख 10 हजार 181 रूपये खर्च किया


(उन्नीस में से पन्द्रह उम्मीदवारों ने दिया चुनावी प्रचार पर अभी तक हुये खर्च का ब्यौरा,निर्वाचन व्यय लेखा नहीं देने वाले चार उम्मीदवारों को जारी किये जायेंगे नोटिस)
जबलपुर
लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 19 अभ्यर्थियों में से 15 उम्मीदवारों ने आज दूसरे चरण में परीक्षण हेतु चुनावी प्रचार-प्रसार पर अभी तक हुये खर्च का ब्यौरा जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के समक्ष प्रस्तुत किया है । उम्मीदवारों के लिये दूसरे चरण में निरीक्षण हेतु निर्वाचन लेखा प्रस्तुत करने की तिथि 12 अप्रैल तय की गई थी। दूसरे निरीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले चार उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं।
दूसरे चरण में परीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों में से भारतीय जनता पार्टी के आशीष दुबे ने अपने चुनावी प्रचार पर अभी तक 22 लाख 10 हजार 181 रूपये, इंडियन नेशनल कॉग्रेस के दिनेश यादव ने 23 लाख 65 हजार 856 रूपये, बहुजन समाज पार्टी के राकेश चौधरी ने 3 लाख 61 हजार 013 रूपये, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिवक्ता उदय कुमार साहू ने 2 लाख 24 हजार 240 रूपये, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जगदीश सिंह लोधी ने 1 लाख 89 हजार 002 रूपये, आदिम समाज पार्टी के दसई राम कोल ने 40 हजार 800 रूपये, बहुजन आवाम पार्टी के रामकुमार पासी ने 25 हजार 153 रुपये, राष्ट्रीय समाज दल (आर) के लाल सिंह ने 40 हजार 882 रूपये एवं सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) के उम्मीदवार कॉमरेड सचिन जैन ने 62 हजार 149 रूपये का अभी तक चुनाव अभियान पर खर्च हुई राशि का लेखा जोखा दिया है।
निर्दलीय उम्मीदवारों में से डा. ढाई अक्षर ने 12 हजार 500 रूपये, इंजी. प्रवीण गजभिये “दादा” ने 60 हजार 318 रुपये, महावीर जैन ने 3 लाख 28 हजार 796 रुपये, फौजी विजय हल्दकार (पूर्व सैनिक) ने 1 लाख 24 हजार 412 रूपये, स्वतंत्र समाज सेवी विनय चक्रवर्ती ने 2 लाख 18 हजार 421 रूपये एवं संतोष कुमार कुशवाहा ने 28 हजार 792 रूपये अभी तक अपने चुनावी अभियान पर खर्च होना बताया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के अनुसार जिन चार उम्मीदवारों ने दूसरे निरीक्षण हेतु निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है, उनमें राष्ट्र निर्माण पार्टी के उम्मीदवार अशोक राणा, निर्दलीय उम्मीदवार गुलाब सिंह, दिनेश यादव एवं पूर्णेश कुमार जैन शामिल हैं। इन चार उम्मीदवारों को नियत समय पर निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं करने रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418